सुरेश रैना पारिवारिक कारणों के चलते यूएई से भारत लौट आए हैं। वह आईपीएल का 13वां सीजन नहीं खेलेंगे। अब आ रही खबरों के मुताबिक रैना की एक करीबी अस्पताल में गंभीर हालत में हैं, जबकि उनके अंकल की मौत हो चुकी हैं। दरअसल उनके रिश्तेदारों पर पठानकोट के थरियाल गांव में आधी रात को हमला हुआ था। कथित तौर पर हमला 19 अगस्त की रात को हुआ, जब परिवार अपने घर की छत पर सो रहा था। तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर घातक हथियारों से हमला किया।
कहा जा रहा है कि इस हमले में सुरेश रैना की बुआ आशा देवी बुरी तरह जख्मी हो गई और वह अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है, वहीं आशा देवी के पति 58 साल के अशोक कुमार की मौत हो गई। रैना के कजिन 32 साल के कौशल कुमार और 24 साल के अपिन कुमार भी चोटिल हो गए हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक रैना की तरफ से कोई अधिकारिकत बयान नहीं आया है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad