नगर विकास विभाग ने हाल ही में शहरों में मोबाइल टॉवर लगाने को लेकर आने वाली समस्याओं पर एक बैठक बुलाई थी। इसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। खासकर मनमाने तरीके से दिए जाने वाले एनओसी पर विचार किया गया। शहरों में मोबाइल टॉवर लगाने के लिए निकाय और विकास प्राधिकरण से एनओसी लेना अनिवार्य होता है। नियमत: दोनों विभागों के बीच समन्वय करते हुए एनओसी दिया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
शहरों में मनमाने तरीके से अब मोबाइल टॉवर नहीं लगाए जा सकेंगे। घनी आबादी के बीच व मानक के विपरीत स्थलों पर इसे लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए संयुक्त रूप से स्थलीय सर्वे होगा। इतना ही नहीं प्रत्येक निकाय में इसके लिए नोडल अधिकारी को नामित किए जाएंगे, जो अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करेंगे।
इसके चलते मोबाइल टॉवर लगाने वाली कंपनियों के साथ शहरों में मानक के विपरीत लगने वाले टॉवर से लोगों को परेशानियां हो रही हैं। नगर विकास विभाग की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक निकायों के नामित नोडल अधिकारी उप महानिदेशक यूपी इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन लिमिटेड से समन्वय कर ऑनलाइन व्यवस्था पर काम करेंगे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad