विद्युत निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण कर पांच मंजिला इमारत में बने फ्लैटों को नियमों को ताक पर रखकर बिजली कनेक्शन दिए गए। मामले की शिकायत के बाद विभाग से इन कनेक्शनों की पत्रावली ही गायब करने का आरोप लगा। अब विभाग ने अपने यहां जांच बैठाने की बजाय उपभोक्ताओं को ही नोटिस जारी कर विभाग में कनेक्शन लेते समय दिए गए दस्तावेज मुहैया कराने को कहा है।
राजेंद्र नगर निवासी राजीव शर्मा के मुताबिक शहीद नगर सी ब्लाक स्थित दीनबंधु स्कूल वाली गली में एक भूखंड पर दो बिल्डरों ने अवैध रुप से पांच मंजिला इमारत का निर्माण करा दिया। जिसमें बने नौ फ्लैट और तीन दुकानों को 100 रुपये के स्टांप पेपर बेचकर लाखों रुपये की स्टांप चोरी की। मामले की शिकायत शासन से करने के बाद उस पर जांच बैठाने के साथ ही विभाग ने बिल्डरों पर स्टांप चोरी का केस दर्ज कराया। प्रशासन ने इसी इमारत में बनाए गए फ्लैटों को जारी कनेक्शनों के संबंध में विद्युत विभाग से जानकारी मांगी तो विभाग में पत्रावली गायब मिली। अब विभाग ने उपभोक्ताओं को ही नोटिस जारी कर कनेक्शन लेते समय दिए गए दस्तावेज मुहैया कराने की मांग की है।
राजीव शर्मा के मुताबिक वर्ष 2015 से वर्ष 2017 तक यहां जारी कनेक्शनों में तत्कालीन अधिकारियों की मिलीभगत की जानकारी सामने आ रही है। दूसरी ओर इस संबंध में राजेंद्र नगर एसडीओ कृष्ण कुमार का कहना है कि आधार कार्ड और राशन कार्ड के आधार पर कनेक्शन दिए गए थे। नोटिस जारी कर अब रजिस्ट्री के दस्तावेज मांगे गए हैं। जिसे नहीं दिखाए जाने की स्थिति में कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad