वैशाली के पार्क को बनाया कूड़ाघर

हमारा ग़ाज़ियाबाद ब्यूरो। वैशाली सेक्टर-चार स्थित नगर निगम का पार्क कूड़ाघर बन गया है।   पार्क के एक हिस्से में मंदिर बना है। वही, बाकी हिस्सों में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। पार्क में असामाजिक तत्वों और जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है। कूड़े से उठने वाली बदबू से आस-पास रहने वाले करीब 10 हजार की आबादी  को समस्या है। लोगो का कहना है कि पार्क की चारदीवारी है लेकिन गेट नहीं है। स्थानीय निवासी मनोज अवस्थी के मुताबिक जहां असामाजिक तत्वों की आवाजाही रहती है जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना है।  रात के समय प्रकाश की व्यवस्था न होने के कारण पार्क में अंधेरा रहता है। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों और आरडब्ल्यूए ने के बार नगर निगम से शिकायत की कि पार्क का सुंदरीकरण कराएं, इसमें अनेक पौधे लगाएं। जिससे आस-पास रहने वाले बुजुर्ग, महिलाओं व बच्चों पार्क में टहल सकें। मगर नगर निगम केवल आश्वासन देकर अपने हाथ खड़ा कर दिया है।

नगर निगम के उद्यान  सुपरवाइजर अजय कुमार का कहना है कि पार्क की चारदीवारी की शीघ्र मरम्मत कराई जाएगी।

Exit mobile version