COVID-19 से जान गंवाने वाले NHM डॉक्टरों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 से जान गंवाने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के डॉक्टर को ‘कोरोना योद्धा’ का दर्जा प्रदान करेगी और उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की मदद राशि प्रदान करेगी।

जैन ने कहा कि डॉ. जावेद अली (42) ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे और मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई। डॉ. जावेद अली की पत्नी ने परिवार को मदद के लिए अधिकारियों से अपील की थी।

जैन ने ट़्वीट किया कि दिल्ली सरकार एनआरएचएम के साथ एक डॉक्टर के रूप में कार्यरत डॉ. जावेद अली की कोविड-19 से मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि उन्हें कोरोना वॉरियर का दर्जा दिया जाएगा। दिल्ली सरकार परिवार को एक करोड़ रुपये की मदद देगी।

राजधानी दिल्ली में अभी तक सैकड़ों स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले दिन में जैन ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा था कि हम जानते हैं कि दिल्ली सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ काम कर रहे कॉन्ट्रेक्ट डॉक्टर जावेद अली का मंगलवार को कोरोना वायरस से निधन हो गया। दिल्ली सरकार उनके परिवार को वित्तीय मदद प्रदान करेगी, क्योंकि वह फ्रंट लाइन पर रहकर कोविड-19 के खिलाफ काम कर रहे थे और उनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई।

दिल्ली सरकार महामारी के खिलाफ लड़ाई में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले अपने सभी कर्मचारियों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दे रही है।

साभार : livehindustan

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version