गाजियाबाद :होटल एलाइट और होटल तरु-इन को कोविड केयर सेंटर बनाकर एल-1 श्रेणी के उपचार की सुविधा शुरू

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के दो होटलों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है। इनके नाम एलाइट और होटल तरुन इन हैं। शासन से मंजूरी मिलने के बाद दोनों होटलों को कोविड केयर सेंटर बनाकर एल-1 श्रेणी के उपचार की सुविधा शुरू कर दी गई है। दोनों होटलों में 95 लोग अपना उपचार करा सकेंगे। प्रशासन जिले के होटलों को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहा था। इस संबंध में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने 35 होटलों में कोविड सेंटर बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा था और दो होटलों से प्रस्ताव मिलने के बाद शासन को लिखा था। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दोनों होटलों को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए स्वीकृति जारी कर दी थी।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि दोनों होटल एलाइट और होटल तरु-इन हैं। इन दोनों में एल-1 श्रेणी के उपचार की सुविधा की जाएगी। इनमें कमरे का किराया 1500 रुपये से दो हजार रुपये तक निर्धारित किया गया है। इन होटलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा। यहां रहने वाले मरीजों का उपचार सरकारी चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किया जाएगा और उपचार के लिए मरीज से एकमुश्त दो हजार रुपये लिए जाएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मरीज की स्थिति और सहमति के बाद ही होटलों में मरीजों को भर्ती किया जाएगा। होटल के सिंगल अक्यूपेंसी के कमरे 25 फीसद कमरे महिलाओं, छोटे बच्चों व वृद्धों को दिए जाएंगे जबकि 75 फीसद कक्ष डबल अक्यूपेंसी पर दिए जाएंगे। इन होटलों में गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों व 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को भर्ती नहीं किया जाएगा। इसके साथ प्रशासन द्वारा होटल में चिकित्सीय सुविधा व अन्य व्यवस्थाएं कराई जाएंगी।बता दें कि जिले में बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के चलतेे बेड की कमी आड़े आ रही थी। इसके चलते प्रशासन ने होटल संचालकों से मदद मांगी थी और अपने-अपने होटलों को कोविड केयर सेंटर बनाने की अपील की थी। प्रशासन की योजना है कि अपने खर्च पर लोग होटलों में कम खर्च पर भर्ती हो सकते हैं और यहां वह लग्जरी सुविधाओं का आनंद भी ले सकते हैं। इसके बाद जिले के 35 होटल संचालकों ने अपने होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने पर सहमति दी थी। होटलों के कमरे के किराये को कम करने के लिए भी प्रशासन होटल संचालकों से वार्ता कर रहा था। इस बीच बजरिया के दो होटल संचालकों ने प्रशासन को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। भर्ती होने वाले लोगों को होटल की तरफ से ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, एयर कंडीशनर, बेड, टीवी, गीजर, मिनरल वॉटर समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

साभार : jagran.com

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version