विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने गुरुवार को गोविदपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को जांचा और चिकित्सकों से जानकारी ली। मरीजों से भी विधायक ने बातचीत की, अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। विधायक ने चिकित्सकों को बताया कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होती है तो उसे अन्य मरीजों से अलग कर दें और तत्काल कोविड सेंटर में उपचार के लिए भेज दिया जाए।

इस दौरान एक मरीज बिना मास्क के अस्पताल में घूम रहा था तो विधायक ने उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी है। घर से बाहर निकलते ही अवश्य मास्क पहनें। इसके अतिरिक्त विधायक ने एक्स-रे कक्ष में भी चल रही वोल्टेज की परेशानी को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए।

साभार : दैनिक जागरण।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version