भारत-चीन के बीच हुई झड़प के चलते हाल ही भारत में 59 चीनी एप्स को बैन कर दिया गया| इस मामले में भारत की तरफ एक और कदम आगे बढ़ाया है और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के प्लान की शुरुआत की गई है| शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि देश में आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च किया जाएगा|
पीएम ने ट्वीट में लिखा, टेक्नीकल और स्टार्टएप ग्रुप्स में मेड इन इंडिया एप्स बनाने को लेकर काफी उत्साह है| इसे देखते हुए इलेक्ट्रॉनिकी-सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of economics & IT) और अटल इनोवेशन मिशन मिलकर इनोवेशन चैलेंज शुरू कर रहे हैं. अगर आपके पास ऐसा कोई प्रोडक्ट है या फिर कुछ अच्छा करने का आइडिया और क्षमता है तो टेक कम्युनिटी के साथ जुड़िए|
प्रधानमंत्री ने देश भर के टेक्नोलॉजी कम्यूनिटी के लोगों को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है| मोदी ने कहा कि हमारे युवा आगे आएं और ट्विटर, फेसबुक और टिकटॉक जैसे भारतीय app बनायें. मैं भी इन्हें जॉइन करूंगा|
मालूम हो कि पिछले दिनों गलवान घाटी में भारत और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे| इस हिंसक झड़प के बाद से देशभर में इन एप्स पर बैन लगाने की मांग उठ रही थी| जिसके बाद भारत सरकार ने Tik Tok, UC Browser समेत 59 एप्स पर बैन लगा दिया है. इन एप्स में Helo, Likee जैसे कई पॉपुलर एप्स शामिल हैं|
साभार : tv9bharatvarsh
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post