सुप्रीम कोर्ट : CBSE बोर्ड की जुलाई में होने वाली 10वी और 12वी की परीक्षाएं रद्द

1-15 जुलाई के बीच होने वाली CBSE की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द हो गई हैं | सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान गुरुवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को यह जानकारी दी | उन्होंने कहा कि इस साल की दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं होंगी |

ये परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होनी थी | दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है, जबकि बारहवीं की परीक्षाएं जब हालात सामान्य होगें तब आयोजित कराएं जाएंगी | 12वीं के छात्रों के लिए विकल्प दिया जाएगा कि या तो वो इंटरनल असेसमेंट के आधार पर अंक लेने के लिए राजी हो या फिर माहौल उपयुक्त होने पर होने वाली परीक्षा में शामिल हो. दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने परीक्षाओं के आयोजन में पूरी तरह से असमर्थता जताई| ICSE ने भी दसवी और बारहवीं की परीक्षाएं रद्द की|  हालांकि, ICSE छात्रों बाद में परीक्षा आयोजित करने का विकल्प देने के फैसले पर सहमत नहीं है|

कोरोना संकट के चलते सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को रदद करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी| मंगलवार को सुनवाई में केंद्र सरकार और बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि इस बारे में बुधवार शाम तक निर्णय ले लिया जाएगा| इसके बाद, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई गुरुवार के लिए टाल दी थी|

पिछली सुनवाई में इस बारे में सीबीएसई बोर्ड की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद रिपोर्ट दाखिल की गई थी| सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को कहा था कि वह CBSE के साथ-साथ ICSE की परीक्षाओं पर भी फैसला लें | गौरतलब है कि इस साल हुई बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान कोरोना के चलते लॉकडाउन शुरू हो गया था जिसकी वजह से बोर्ड की परीक्षाएं बीच में ही रोक दी गईं थी | सुप्रीम कोर्ट में CBSE बोर्ड की परीक्षा कराए जाने के बोर्ड के फैसले के खिलाफ याचिका दायर हुई थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड से जवाब मांगा था|

 

साभार :zeenews.india.com

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version