स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना संक्रमण के इलाज की रेट लिस्ट भेज दी है। आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त लैब से जांच में पॉजिटिव आने वाला कोई भी मरीज इन अस्पतालों में इलाज करा सकेगा। कोरोना से ग्रस्त सामान्य मरीज के इलाज में कम से कम 25 हजार रुपये का खर्च आएगा। शासन ने आइसीयू व सामान्य मरीज के उपचार के लिए अलग-अलग रेट तय किए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने ग्रेनो के कैलाश, यथार्थ व नोएडा सेक्टर-128 के जेपी अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया है। यहां पर सिर्फ गौतमबुद्ध नगर के ही कोरोना मरीजों का इलाज होगा। आईसीयू के लिए दस हजार और सामान्य मरीज के उपचार में आठ हजार का खर्च होगा। दोनों श्रेणियों के मरीज को दवा, जांच व पीपीई किट के लिए अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। निजी अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार एक मरीज के इलाज में पीपीई किट का कम से कम खर्चा पांच से छह हजार आएगा। वेंटिलेटर का प्रतिदिन 5 हजार रुपये का खर्च देना होगा।
डॉ. दीपक ओहरी, सीएमओ नोएडा कहते हैं कि आइसीएमआर से इलाज के लिए तय की गई राशि की सूची निजी कोविड अस्पतालों को दे दी गई है। सूची को अस्पताल के बाहर और ऐसे स्थान पर चस्पा करना जरूरी होगा जहां प्रत्येक व्यक्ति इसे आसानी से देख सके। अस्पतालों में तय रेट पर ही इलाज होगा। ”
इलाज दर की सूची :
ब्योरा हॉल (कई बेड) डबल बेड सिंगल बेड
बेड चार्ज 3000 4000 5000
आरएमओ चार्ज 1500 1500 1500
नर्सिंग चार्ज 1000 1000 1000
परामर्शदाता चार्ज 2000 2000 2000
फूड चार्ज 500 500 500
कुल प्रतिदिन 8000 9000 10000
साभार :Live हिंदुस्तान
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad