बढ़ते कोराना मामले, रात्रि कर्फ्यू जैसी चुनौतियों के बीच गाजियाबाद जिले में पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए 9 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी ने द्वारा किए गए इस बदलाव के अनुसार नरेश कुमार सिंह, जिज्ञासा पाराशर व अमित कुमार कश्यप पुलिस लाइन से अपराध शाखा में तैनाती लेंगे। वहीं अपराध शाखा के मदनपाल लोनी बाॅर्डर, वीरेन्द्र कुमार बिसारे को मुरादनगर व सुनील कुमार सिंह इंदिरापुरम का एडिशनल एसएचओ होंगे।
इसी प्रकार राघवेन्द्र सिंह पुलिस लाइन से घंटाघर कोतवाली में बतौर अतिरिक्त थाना प्रभारी कार्यभार संभालेंगे। जबकि कोतवाली में तैनात एडिशनल एसएचओ राजेश सिंह सिहानी गेट थाना के अतिरिक्त थाना प्रभारी निरीक्षक के रूप में सेवा देेंगे। वहीं सिहानी गेट थाने में तैनात संजय वर्मा निवाड़ी थाने के एडिशनल एसएचओ बनाए गए हैं।