चीनी उत्पादों के बहिष्कार के लिए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा 10 जून से देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा। ‘भारतीय सम्मान हमारा अभियान’ नामक इस अभियान का उद्देश्य दिसंबर 2021 तक चीनी वस्तुओं के आयात में 1 लाख करोड़ रू. की कमी लाना है। इसके लिए चीन से आयातित 3 हजार ऐसे उत्पादों की सूची तैयार की गई है, जिनके बेहतर स्वदेशी विकल्प मौजूद हैं।
गौरतलब है कि चीन हमेशा भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहते हुए पाकिस्तान की चालों और आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है। यही वजह है कि कैट पिछले 4 वर्ष से चीनी उत्पादों के खिलाफ मुखर रहा है। जिसकी वजह से 2018 से अब तक चीन से आयात में 6 अरब डॉलर की कमी आई है।