जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के आवास पर ड्यूटी देने वाले गार्ड की पत्नी में मंगलवार को कोरोना की पुष्टि हुई। जिसके बाद 20 गार्ड के सैंपल जाँच के लिए भेजे गए हैं। सूत्रों की मानेें तो क्वॉरंटाइन सेंटर पर खाना पहुंचाने वाले कुछ कर्मचारी भी बीमार चल रहे हैं। यही वजह है कि जहाँ कर्मचारी कोरोना को लेकर सकते में हैं, वहीं जीडीए प्रशासन विशेष सतर्क। सभी लिए गए सैंपल के रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि गार्ड की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद उसे घर भेज दिया गया। लेकिन इससे पहले वह लगातार ड्यूटी करता रहा, जिससे अन्य गार्डों व कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की संभावना बनी हुई है। लिहाजा उसके संपर्क में आए गार्डों को क्वारंटाइन किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सेनेटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जा रहा है।