गाज़ियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड, मनोरंजन कक्ष, आवासीय लाइन तथा कार्यालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को कोविड 19 से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने साफ सफाई तथा अभिलेखों के सही रखरखाव समेत सोशल डिस्टेंसिंग मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स के उपयोग पर जोर दिया।
गौरतलब है कि पुलिस लाइन परिसर के जीर्णोद्धार तथा वृक्षारोपण संबंधित निर्देशों के अनुपालन में कार्य किया जा रहा है। इस दौरान एसपी ग्रामीण, एसपी यातायात तथा एसपी अपराध समेत भारी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।