परोपकार – परेशानी देख इस किसान ने अपने 10 मजदूरों को घर भेजा हवाई जहाज से

कोरोना संकट के दौरान काम बंद होने के कारण पलायन करने को मजबूर प्रवासी मजदूर जहां ट्रेनों और बसों के साथ-साथ पैदल चलकर अपने घरों को जाते दिख रहे हैं, वहीं दिल्ली के एक किसान ने अपने 10 मजदूरों को हवाई जहाज से उनके घर वापस भेजा।

दिल्ली में मशरूम की खेती करने वाले एक किसान पप्पन गहलोत ने अपने 10 प्रवासी मजदूरों को फ्लाइट की टिकट बुक करके उनके गृह राज्य बिहार भेजा। ये सभी मजदूर लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में ही फंसे हुए थे। पप्पन गहलोत के भाई निरंजन सिंह ने कहा कि हम देखते थे कि पैदल जाने वाले लोगों के साथ हादसे हो रहे हैं। हमने इन्हें समझाया और इनके खाने-पीने का इंतजाम दिल्ली में ही किया।

इन्हें ट्रेन से वापस भेजने के लिए ट्रेन की टिकट भी कंफर्म नहीं हो रही थी, तो हमने सोचा कि ये हमारे पास 20 साल से काम कर रहे हैं, ये भी हमारे बंदे हैं और यही सोचकर हमने इन्हें फ्लाइट से भेजने के इन सभी की टिकट बुक करा दी। पप्पन गहलोत के इस कार्य से उनके मजदूर भी बेहद खुश दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के दौरान उनके मालिक ने सभी तरह से उनका पूरा ध्यान रखा और अब हवाई जहाज से वापस भेजकर उनका दिल ही जीत लिया है। मजदूरों ने बताया कि वह पहली बार हवाई यात्रा करेंगे, जो कि उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version