एसोसिएशन ऑफ फूड ऑपरेटर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने जनपद गाज़ियाबाद में मिठाई विक्रेताओं को लॉकडाउन 4.0 के दौरान सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालन की अनुमति दे दी है। इस दौरान मिठाई विक्रेता ऑनलाइन, टेक अवे और होम डिलवरी के माध्यम से बिक्री कर सकेंगे। रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी के आदेशों का स्वागत करते हुए बताया कि मिठाइयों की शेल्फ लाइफ बहुत कम होती है इसलिए एक दिन छोड़कर अगले दिन दुकान खोलना फूड ऑपरेटर्स के हित में नहीं था। हम जिलाधिकारी के आदेशों का स्वागत करते हैं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad