लॉकडाउन 4 में शॉपिंग मॉल्स खोलने की भी मिले इजाजत – केजरीवाल ने पत्र लिख की मांग

कोरोना संकट को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन 3 की अवधि 17 मई को खत्म हो रही है। ऐसे में सबकी नजरें केंद्र सरकार के अगले फैसले पर है। माना जा रहा है कि आज या कल लॉकडाउन 4 का ऐलान किया जा सकता है। इन सबके बीच केंद्र सरकार ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सुझाव भी मांगे थे, जिसपर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान दिल्ली में आर्थिक गतिविधियों को कुछ शर्तों के साथ खोलेने की इजाजत दी जाए। अपनी चिट्ठी में सीएम केजरीवाल ने कहा कि 33 फीसदी दुकानें खोलने की शर्त के साथ दिल्ली के शॉपिंग मॉल्स को भी खुलने की परमिशन दी जानी चाहिए।

अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में कहा, ‘हम चाहते हैं कि कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जाए। लेकिन, कंटेनमेंट जोन के बाहर ऐसी कई आर्थिक गतिविधियां हैं, जिन्हें शुरू किया जाना चाहिए। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और मास्क लगाने को अनिवार्य किया जाए। हमें ये मानते हैं कि लॉकडाउन में छूट देने के बाद, कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा होगा, लेकिन हमने उस स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, एंबुलेंस और आईसीयू आदि की व्यवस्था की है।’ अपने सुझावों में सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘सभी बाजार और मार्केट कॉम्पलेक्स को ऑड-ईवन नियम के तहत खोला जाना चाहिए। दुकानों के नंबर के आधार पर ऑड-ईवन नियम लगाते हुए दुकानों को खोले जाने की परमिशन दी जाए। ऐसा करने से किसी मार्केट में केवल 50 प्रतिशत दुकानें (आवश्यक सामान बेचने वालों को छोड़कर) ही खुलेंगी। इसी के साथ शॉपिंग मॉल्स भी इस शर्त के साथ खोले जाएं कि एक दिन में केवल 33 फीसदी दुकानें ही खुलेंगी।’

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ‘इनके अलावा ई-पास जारी करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों के लिए मेट्रो सर्विस भी खोली जानी चाहिए। डीएमआरसी यह सुनिश्चित करे कि मेट्रो के अंदर सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह पालन हो और सीटों के बीच में भी फासला रखा जाए। दिल्ली सरकार खुद एक हफ्ते बाद इस छूट की समीक्षा करेगी। सभी निजी कार्यालय 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ खोले जाएं और बाकी बचे कर्मचारियों को घर से काम करने की व्यवस्था हो। किसी भी क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य हो।’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन-4 को लेकर अलग-अलग राज्यों के मुख्यंमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी। लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से शुरू हो सकता है। इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर अपने-अपने सुझाव भेजने के लिए कहा था। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन-4 में छूट दिए जाने को लेकर अपने सुझाव भेजे हैं।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version