गाज़ियाबाद में टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित चांद मस्जिद, पसौंडा में बिना सूचना के रहने वाले छह नेपाली जमातियों, इमाम व मुतलव्वी के खिलाफ शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज हुई है। आठों आरोपितों को मसूरी स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद डॉ. राकेश कुमार मिश्र ने बताया है कि बुधवार को चांद मस्जिद, पसौंडा में छह नेपाली जमाती मिले थे। इन नेपाली जमातियों और मस्जिद के इमाम व मुतवल्ली की मेडिकल स्क्रीनिग कराकर क्वारंटाइन सेंटर मसूरी भेजा गया था। नेपाली जमाती बिना सूचना व अनुमति के मस्जिद में रूके थे। इनके द्वारा लॉकडाउन का भी उल्लंघन किया गया है। ऐसा करने पर नेपाली जमाती मो. इरशाद जिम्मेदार, मो. आसिफ, मो. हासिम, सलमान उर्फ हरकामिया, सलमान खां व सलीम सेख और मस्जिद के इमाम मो. गुलजार व मुतवल्ली रोजूद्दीन के खिलाफ शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इस में लोनी क्षेत्र में बाहर से आने वालों की संख्या शुक्रवार को और बढ़ गई है। 21 लोग बृहस्पतिवार देर रात तक लोनी पहुंचे है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। बाहर से आने वालों में जमाती और अन्य प्रदेश के लोग शामिल है। बृहस्पतिवार दोपहर तक बाहर से आने वालों की संख्या 132 थी। जबकि देर रात यह संख्या बढ़कर 153 हो गई है। उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम ने बताया कि सभी का चेकअप कराया गया है। तीन को जिला अस्पताल और बाकी अन्य को आवास विकास परिषद की मंडोला विहार योजना के आसरा फ्लैटों में आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वालों में कोई कोरोना संक्रमित नहीं है। सभी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad