गाज़ियाबाद में अब तक कोरोना वायरस के मिले 7 पॉज़िटिव केस, 33 की रिपोर्ट का है इंतज़ार

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद जिले में अब तक 111 लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस को लेकर निगेटिव आ चुकी है। कुल सात मामले 30 मार्च तक पॉजिटिव बताये गये। सीएमओ एनके गुप्ता ने बताया कि अभी 33 मामलों में रिपोर्ट परीक्षारत है। विदेश से यात्रा करके आये हुए व्यक्तियों की संख्या 1335 है।

28 दिन की कोरनटाईन पूर्ण करने वाले व्यक्तियों की संख्या 368 है। वर्तमान में ऑन कोरनटाईन में 916 व्यक्तियों को रखा गया है। कोरोना जांच के लिए कुल 149 लिए गये हैं, जिसमें 30 मार्च को 19 सैंपल की भी संख्या शामिल है। जिला एमएमसी चिकित्सालय के आईसोलेशन में 30 और संयुक्त जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन में 3 लोगों को भर्ती कराया गया है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्ति के निकट 12 लोगों के सैंपल एनसीडीसी को भेजे जा चुके हैं।

सोमवार को 469 घरों का सर्वे किया गया। जिनमें 11 विदेशी यात्रा किए हुए व्यक्ति पाये गये जिनमें फ्लू का लक्षण नहीं था। सभी के घरों के बाहर होम कोरेंटाइन का स्टिकर लगाया गया है।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version