गाज़ियाबाद – संदिग्ध घरों के बाहर स्टिकर लगवाएगा जिला प्रशासन

गाज़ियाबाद में जिला प्रशासन अब कोरोना संदिग्धों के घर के बाहर स्टीकर लगवाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जिन्हें निगरानी में रखा जाएगा उनके घर के बाहर होम अंडर क्वारंटाइन का स्टीकर लगेगा। इसका उद्देश्य है कि लोग उनके घर जाने से बचें। पड़ोसी सावधानी बरतें, जिनकी निगरानी का 28 दिन का वक्त पूरा हो जाएगा, उनके घर पुराना स्टीकर हटाकर होम क्वारंटाइन कंप्लीटेड का स्टीकर लगा दिया जाएगा।

विदेश से लौटे व्यक्तियों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रेस्पांस टीम कर रही है। इन्हें कोरोना संदिग्ध मानकर होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। इन लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। कोशिश की जा रही है कि इन लोगों के घर किसी को आने न दिया जाए। विभाग अपनी तरफ से पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। फिर भी शहर के विभिन्न इलाकों की ग्रुप हाउसिग सोसायटी की आरडब्ल्यूए और फ्लैट ओनर्स क्वारंटाइन में रखे गए संदिग्धों की कंट्रोल रूम पर फोन करके शिकायतें कर रहे हैं। उन्हें यह बताने के लिए होम क्वारंटाइन में रखे गए व्यक्तियों के घर के बाहर स्टीकर लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को मालूम हो जाए कि स्वास्थ्य विभाग इनकी निगरानी कर रहा है। जिन लोगों को इनके बारे में मालूम नहीं है, वह स्टीकर देख कर उनके घर न जाएं। अब तक ट्रेवल हिस्ट्री वाले करीब एक हजार लोगों की सूची मिली है। इनमें से 960 ऑन रिकॉर्ड दर्ज है। सोमवार तक कुल 565 लोगों को ट्रेस करते हुए मॉनिटिरिग में रखा गया है।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version