गाज़ियाबाद समेत पूरे एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। गाज़ियाबाद के कई इलाकों में शनिवार दोपहर तेज बारिश के साथ ओले गिरे। झमाझम बारिश के कारण यातायात काफी प्रभावित हुआ। घने बादलों के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई।
मौसम विभाग ने बताया कि सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए थे और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री ज्यादा यानि 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 88 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, आसमान पर बादल छाए रहेंगे और शाम तक और बारिश होने का अनुमान है।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है। दिल्ली के राजपथ, संसद मार्ग और इंडिया गेट की सड़कें ओलों के छोटे-छोटे टुकड़ों से पट गईं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post