दिल्ली हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि दानिश नाम के एक शख्स ने खुलासा किया है कि प्रतिबंधित संगठन पीएफ़आई न सिर्फ CAA विरोधी आंदोलन में शामिल रहा था, बल्कि हिंसा भड़काने में भी उसकी भूमिका थी।
आपको बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 23 फरवरी से 25 फरवरी के दौरान भारी हिंसा हुई थी, जिसमें करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस हिंसा में 300 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे। कथित कट्टरपंथी संगठन पीएफआई पर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के लिए धन मुहैया कराने के आरोप लगे थे।
अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस दे रही दबिश
सूत्रों ने यह जानकारी भी दी है कि दानिश की शिनाख्त के आधार पर इस इन आंदोलनों की फंडिंग और हिंसा भड़काने में शामिल रहे अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है। इस लोगों के खिलाफ सबूत जुटाने का काम भी किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि कथित तौर पर दंगों में शामिल रहे लोगों को पीएफ़आई सदस्यों ने जरूरी सामान और आर्थिक मदद मुहैया कराई थी। दानिश से की गई पूछताछ में सामने आया है कि इसके लिए बहुत बड़े स्तर पर प्लानिंग को अंजाम दिया गया था।
दिल्ली हिंसा में 2,193 लोग पुलिस गिरफ्त में
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि पिछले महीने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसा के सिलसिले में 690 मामले दर्ज किए गए हैं और 2,193 लोगों को हिरासत में लिया गया है या गिरफ्तार किया गया है। इस हिंसा में 53 लोगों की मौत हुई थी जबकि करीब 200 लोग घायल हुए हैं। पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक आर्म्स एक्ट के तहत 48 मामले दर्ज किए गए हैं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad