वित्तीय संकट से जूझ रहे यस बैंक के ग्राहकों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जानकारी के मुताबिक, नोएडा-गाजियाबाद समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में यस बैंक के सभी एटीएम बंद कर दिए गए हैं। यहां तक दूसरे बैंकों के एटीएम पर भी ग्राहक पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं। कंपनी की ओर बताया गया है कि ग्राहकों को अपने पैसे निकालने के लिए बैंक की शाखा पर ही संपर्क करना होगा।
एनसीआर में यस बैंक के एटीएम बंद किए जाने को लेकर अधिकारियों ने बताया कि ऐसा तकनीकी वजहों से किया गया है। दरअसल, आरबीआई ने यस बैंक ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा 50 हजार रुपये तय की है। हालांकि, यस बैंक के एटीएम में इससे संबंधित सॉफ्टवेयर नहीं लगाए गए हैं, जिसकी वजह से ग्राहक ज्यादा पैसे एटीएम से निकाल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक की ओर से नोएडा-गाजियाबाद में एटीएम बंद करने का फैसला लिया है। अधिकारियों ने बताया है कि अब बैंक में जाकर पैसों की निकासी ग्राहक कर सकते हैं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad