उड़ीसा सम्पर्क क्रांति की कप्लिंक टूटी, गाज़ियाबाद से लेकर हाथरस तक रेल यातायात रहा प्रभावित

गाजियाबाद में शुक्रवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के आउटर पर उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस कपलिंग टूटने से शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे दो हिस्सों में बट गई।

गनीमत रही कि आउटर पर होने के कारण ट्रेन की गति धीमी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची रेलवे की तकनीकी टीम ने कपलिंग ठीक कर करीब 20 मिनट बाद ट्रेन को गाजियाबाद की ओर रवाना किया। हादसे के दौरान ट्रेन में सवार यात्री बेहद घबरा गए। अफरा-तफरी का माहौल हो गया था, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं, साहिबाबाद रेलवे अधीक्षक वीरेंद्र गुप्त ने इस सम्बंध में किसी भी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया।

हाथरस तक परेशान रहे यात्री

मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने के बाद जैसे-तैसे ट्रेन को हाथरस तक ले जाया गया, जहां पर इसे ठीक कर आगे के लिए रवाना किया गया।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version