गाज़ियाबाद पुलिस का दावा है कि ऑपरेशन ‘नकेल’ से ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। इस ऑपरेशन के चलते करीब 50 फीसदी टैंपो सड़कों से गायब हो गए हैं। लोगों को जाम से राहत मिली है।
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन नकेल के तहत शहर में दौड़ने वाले सभी ऑटो, टैंपो व ई- रिक्शा आदि वाहनों को यूनिक आइडी दी जा रही है। इसकी शुरूआत टैंपो से की गई है। रविवार की शाम तक जिले भर में कुल 940 टैंपो को यूनिक आइडी दी गई। जबकि करीब 60 टैंपो को को कागजों में कमी के चलते सड़कों से हटा दिया गया है। करीब एक हजार से 1200 टैंपो सड़कों से गायब हो चुके हैं।
यातायात निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि शहर में अब तक दो हजार से 2200 टैंपो चलते थे। ऑपरेशन नकेल के तहत यूनिक आइडी केवल उन्हीं वाहनों को दी जा रही है, जिनके कागजात पूरे हैं। इससे सड़कों पर ट्रैफिक बहुत कम हो गया है। यातायात निरीक्षक ने बताया कि यूनिक आइडी जारी होने के बाद टैंपो चालकों में अनुशासन आया है। उधर, देर शाम को अंबेडकर रोड व घंटा घर के पार रविवार देर शाम को जाम की स्थिति बनी रही।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad