सँवरता गाज़ियाबाद – राजनगर एक्सटेंशन में बनेगा यूपी रोडवेज का नया बस अड्डा

उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया आने वाले दिनों यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजनगर एक्सटेंशन में नया बस स्टेशन बनाया जाएगा। अधिकारियों को इसका प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा गया है। डॉ. राजशेखर गाजियाबाद में पीपीपी मॉडल पर बनाए जाने वाले कौशांबी बस अड्डा, पुराना बस अड्डे और साहिबाबाद बस अड्डे का दौरा करने आए थे।

दौरे के बाद उन्होंने बताया कि पुराना बस अड्डा और कौशांबी बस अड्डा परिसर को पीपीपी मॉडल पर बनाए जाने के कारण मौजूदा परिसरों से बसों का संचालन संभव नहीं होगा, इसलिए विकल्प के लिए दूसरे स्थान तलाशे गए हैं। उन पर काम किया जा रहा है। उन्होंने समय पर इन बस अड्डों काम पूरा करने का निर्देश दिया।

क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर बस अड्डे तैयार करने के लिए टेंडर जारी होने हैं। टेंडर होने के बाद ही मौजूदा बस स्टेशनों से बसों का संचालन दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। पुराने बस अड्डे से संचालित होने वाली बसों को जीटी रोड पर नया बस अड्डा के पास से संचालित किया जाएगा। मौजूदा समय में पुराने बस अड्डे से मेरठ, बुलंदशहर के लिए करीब 200 बसों का संचालन रोज किया जाता है।

कौशांबी बस अड्डे की जगह साहिबाबाद साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र में यूपीएसआईडीसी की जगह तलाशी जा रही है। कौशांबी बस अड्डे से रोज करीब 550 बसों का संचालन होता है। साथ ही राजनगर एक्सटेंशन में एक नया बस स्टेशन प्रस्तावित किया गया है। प्रबंध निदेशक ने इस संबंध में मंजूरी के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version