गाज़ियाबाद में पुलिस व्यवस्था में एक बड़ा फेरबदल करते हुए एक लॉ एंड ऑर्डर सेल का गठन किया गया। क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार इस सेल के नोडल अधिकारी होंगे। गाज़ियाबाद पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस सेल का गठन जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने तथा आकस्मिक स्थिति में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए किया गया है।
इसके अलावा इस सेल को जिले में किसी बड़े सार्वजनिक या राजनैतिक आयोजन तथा विशेष परीक्षाओं के समय अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की ज़िम्मेदारी भी दी गई है। यह सेल पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल बैठा कर काम करेगा।
आपको बता दें कि एसएसपी कलानिधि नैथानी की गाज़ियाबाद में तैनाती के बाद कई बदलाव किए गए हैं। जिले में पुलिस व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एसएसपी हर दिन किसी थाना क्षेत्र का दौरा कर वहाँ कि व्यवस्थाओं को देख रहे हैं।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad