अमेरिकी एयर बेस पर हमले में 80 “अमेरिकी आतंकियों” की मौत – ईरानी प्रेस का दावा

पिछले कुछ दिनों से ईरान और अमेरिका के बीच चली आ रही तनातनी के बीच आज सुबह ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर हमले किए। इराक के बगदाद स्थित अमेरिकी सेने के ठिकानों पर दो दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी गई हैं। ये हमले अल असद और इरबिल के दो सैन्य ठिकानों पर हुए हैं। ईरान प्रेस टीवी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी एयरबेस पर दागे गए मिसाइल अटैक में 80 सैनिकों की मौत हो गई है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके पहले कहा था कि मिसाइल अटैक के बाद भी सब कुछ ठीक है।

ईरान की अर्ध सरकारी न्यूज एजेंसी फार्स न्यूज एजेंसी ने इराक के अमेरिकी एयरबेस पर दागे गए रॉकेट्स का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सुबह साढ़े 5 बजे आसमान से मिसाइलें गिर रही हैं और जमीन पर गिरते ही धमाका हो रहा है। इस दौरान कई लोगों की वहां से जान बचाकर भागने की आवाज़ भी सुनाई दे रही है।

ईरान के इस कदम को कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बदले और अमेरिका से जंग के ऐलान के तौर पर देखा जा रहा है। ईरान ने कासिम सुलेमानी की मौत के बाद इसका बदला लेने की बात कही थी।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version