हर बार की तरह इस बार भी गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में हँगामा होने की आशंका जताई जा रही है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि 4 जनवरी को प्रस्तावित बैठक के प्रस्ताव तैयार हो चुके हैं। इनमें से एक प्रस्ताव 9 कॉलोनियों में मल्टीस्टोरी भवनों के निर्माण पर रोक लगाने का है, जिसका बिल्डर काफी विरोध कर रहे हैं और उन्होंने बैठक वाले दिन धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। वहीं, दूसरी तरफ बोर्ड में नगर निगम के मनोनीत सदस्य नेहरू नगर में जीडीए के गोदाम की जमीन का लैंडयूज चेंज करने का विरोध कर सकते हैं। उनका कहना है कि यह ग्रीन बेल्ट की जमीन है, तो इसका लैंडयूज कैसे चेंज किया जा सकता है।
अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों में पुरानी संपत्तियों की कीमत कम करने और किस्त की तय सीमा बढ़ाकर 10 साल करने का है। आईजीएल को सीएनजी पंप के लिए अनुमति देने, इंदिरापुरम के शक्तिखंड-4 में आंशिक संशोधन, आवासीय भूखंडों में बहु आवासीय इकाइयों के निर्माण, हाइटेक-इंटीग्रेटेड सिटी की प्रगति, मधुबन-बापूधाम योजना में 11,800 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दरों को बढ़ाने, जीडीए संपत्तियों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड नियुक्त करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को फिक्स मानदेय पर सीमित अवधि के लिए संविदा पर अनुबंधित करने, सहायक लागत लेखाकार के इलाज में व्यय का भुगतान, कैला गांव की अर्जित भूमि के बदले वर्तमान दर से विकास व्यय जमा कराकर लैंड पॉलिसी आवासीय भूमि आवंटन करने आदि शामिल हैं।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad