डीपीएस पब्लिक स्कूल में विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व चैयरमेन मनोज धामा मुख्य अतिथि थे। विद्यालय प्रबंधक योगिता कपिल ने फूल-माला पहनाकर रंजीता धामा व मनोज धामा जी का स्वागत किया। कार्निवल का रंजीता धामा व मनोज धामा ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छोटे -छोटे बच्चों के द्वारा खेल व मनोहर कला प्रदर्शन किया गया। छोटे बच्चों के द्वारा अनुपयोगी चीजों से बहुत ही सुन्दर -सुन्दर सजावट की वस्तुएँ बनायी तथा विभिन्न प्रकार के कूड़े-करकट से बनी घर में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गई। रंजीता धामा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अपने विचार प्रकट करते हुए लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने कहा कि छोटे बच्चों की हृदय बहुत ही कोमल होता है। परिवार के साथ अभिभावकों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि इस उम्र में उनका मार्गदर्शन एक सही दिशा में हो तथा उनको ज्ञान की बातें सिखायी जाएँ जिससे कि बच्चे जीवन में आगे बढ़कर विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान समाज व देशहित में दे सकें। इस उम्र में हम लोग बच्चों को चीज़ सिखाते हैं वही चलकर आगे उनके जीवन को एक नयी दिशा देने का काम करती हैं। बच्चों की शिक्षा इस प्रकार की हो जो उनके भविष्य का निर्माण करे।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगता है जब भी वे विद्यालय के कार्यक्रम में आते हैं। छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा जिस प्रकार अपनी कला का प्रदर्शन किया जाता है वह मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है । अक्सर देखने में आता है कि छोटे-छोटे बच्चे भी अपने कार्यों से बड़े लोगों को हैरान कर देते हैं। आज जिस प्रकार से बच्चों ने विंटर कार्निवाल मे विभिन्न प्रकार की कलाओं का एवं खेल का प्रदर्शन किया है वह तारीफ काबिल है।
बच्चों के द्वारा बनाये गये घर की जरूरत व साज सज्जा के सामानों की प्रदर्शनी देखकर उनको बहुत खुशी महसूस हो रही है किस प्रकार से छोटे बच्चों ने अपने दिमागी कौशल का प्रदर्शन करते हुए सभी वस्तुएँ बनायी है। मनोज धामा ने विभिन्न कलाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के समापन पर स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय की डायरेक्टर ज्योति गुप्ता ने रंजीता धामा व मनोज धामा को सम्मानित किया। इस अवसर पर ज्योति गुप्ता, प्रिसिंपल योगिता कपिल, शुभांगी, अर्शी सैफी, रवि अग्रवाल, राहुल सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad