गाज़ियाबाद में रहने वाले परिवारों को अब बच्चों को घुमाने के लिए दिल्ली या नोएडा नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि गाज़ियाबाद का सिटी फॉरेस्ट पहले से ज्यादा रोचक और एडवेंचर से भरपूर हो गया है। गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने यहां सिविल वर्क पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। कायाकल्प होने के बाद सिटी फॉरेस्ट अब काफी आकर्षक लगने लगा है। यहां साफ-सफाई समेत अन्य सुविधाएं पहले से बढ़ा दी गई हैं। गजीबो पर बैठकर हिंडन नदी का नजारा देखा जा सकता है। कैंटीन को अपग्रेड किया गया है।
सिटी फॉरेस्ट में रिसेप्शन, कैंटीन, एडवेंचर जोन, गजीबो, बच्चों के लिए अलग पार्क के अलावा पक्षियों के लिए भी इंतजाम किया गया है। रैबीट जोन को और बेहतर किया गया है। यहां म्यूजिकल फाउंटेन के अलावा झील में बोटिंग की सुविधा को बेहतर किया गया है। उद्यान प्रभारी ने बताया कि सिटी फॉरेस्ट की मेंटिनेंस पर पूरा फोकस किया गया है। यहां की सुविधाओं को दिन-प्रतिदिन बेहतर किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad