नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद देश भर में हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच गाज़ियाबाद में जिला प्रशासन ने चौकसी कड़ी कर दी है। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहाँ की कानून-व्यवस्था का जाएजा ले रहे हैं।
इसी क्रम में डीएम और एसएसपी ने आज सुबह डासना पहुंचकर कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अन्य अधिकारियों को जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटनाओं को संबंधित अधिकारियों के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि जो जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं उनके द्वारा अपने अपने क्षेत्र में सघन स्थल निरीक्षण किया जाए और यदि किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा जनपद का माहौल एवं शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जाए उनके विरूद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई सभी अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए।
डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सभी मजिस्ट्रेट एवं अधिकारी पैनी नजर रखेंगे और यदि सोशल मीडिया पर कहीं पर ऐसा संज्ञान में आया तो संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। ऐसे असामाजिक तत्वों पर अधिकारियों के द्वारा तुरंत मुकदमा दर्ज कराते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
भ्रमण के दौरान एसएसपी सुधीर कुमार भी उनके साथ रहे और पुलिस अधिकारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के संबंध में मौके पर आवश्यक निर्देश प्रदान किए हैं। दोनों अधिकारियों का भ्रमण जनपद में जारी है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad