नई दिल्ली। देश की राजधानी में रविवार सुबह अनाज मंडी में लगी भीषण आग की घटना में कई घरों के दिए बुझ गए। इस हादसे में 43 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में दमकलकर्मी पहुंचे और राहत व बचाव का कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह से बिल्डिंग में काफी धुंआ भर गया, जिसकी वजह से लोग सांस नहीं पा रहे थे। दिल्ली पुलिस ने बताया कि लोगों का दम घुटने की वजह से 43 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद तमाम घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार सुबह तकरीबन 5 बजे हुआ। घटना रानी झासी रोड स्थित अनाज मंडी की है। जहां पर बिल्डिंग में यह आग लगी। बिल्डिंग के भीतर प्लास्टिक का काम चल रहा था। जिन तीन घरों में आग लगी वह तीनों ही घर आपस में जुड़े हुए थे, जिसकी वजह से इमारत में आग काफी भीषण तरह से बढ़ गई और पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई। जिस जगह यह आग लगी है वह इलाका इतना संकरा था कि यहां दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही थी। घटना के बाद इलाके में काफी हड़कंप मच गया था, जिसके बाद आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां यहां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की।
आग इतनी बड़ी थी कि इसकी वजह से पूरी बिल्डिंग धू-धू करके जलने लगी और पूरी इमारत में धुंए से भर गया। आग की वजह से ना सिर्फ बिल्डिंग के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था बल्कि पूरे इलाके के लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा था। दर्जनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया और 50 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया। जानकारी के अनुसार इस हादसे में अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। दरअसल यह इलाका इतना कंजस्टेड था कि लोगों का धुंए की वजह से दम घुटने लगा।
घटना के बाद मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे और हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही हादसे में मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। जबकि घायलों को 1-1 लाख रुपए का मुआवजा देने की बात कही है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी।
दिल्ली में रानी झांसी रोड स्थित जिस फैक्ट्री में आग लगी थी, उसके मालिक रेहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के भाई को भी हिरासत में लिया है। साथ ही फैक्ट्री मालिक के कुछ रिश्तेदारों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad