जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में वाटिका रोड स्थित केडी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को 9वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। छात्र संजय जांगिड़ स्कूल की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से नीचे गिरा था।परिजन और गांव के लोग स्कूल प्रशासन को मौत के लिए ज़िम्मेदार मानते हुए स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने इसी मांग को लेकर स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया।
दरअसल, वाटिका रोड स्थित एक स्कूल में 15 वर्षीय छात्र की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने छात्र की मौत के लिए स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार बताया और प्रदर्शन कर रास्ता जाम कर दिया। वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि छात्र के परिजनों को स्कूल बुलाया था। उनके आने से पहले ही छात्र डर के मारे छत से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, घटना वाटिका रोड स्थित केडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई। मृतक कक्षा 9 का छात्र था। सांगानेर सदर पुलिस ने बताया कि बच्चे पर किसी बालिका से छेड़छाड़ का आरोप था। इसी मामले को लेकर स्कूल प्रशासन ने बच्चे के परिजनों को बुलाया था। परिजनों के आने से पहले ही बच्चा छत से कूद गया। जिसके बाद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad