गाज़ियाबाद। महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा आज सिहानिगेट स्थित नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा कन्या भ्रूण हत्या एक अपराध है का संदेश देते हुए एक नाटक प्रस्तुत किया। साथ ही बालिकाओं द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं नृत्य संगीत भी प्रस्तुत किये गए।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली बालिकाओं को जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा शील्ड और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य सत्यवीर कौर, महिला एवं बाल कल्याण विभाग के जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चन्द्र, नेहा वालिया, प्रभारी महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केंद्र, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी लोकेन्द्र, जिला बाल संरक्षण इकाई सामाजिक कार्यकर्त्ता रिंकी रानी मौजूद रहीं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad