गाज़ियाबाद। लाल कुआं स्थित आईएमएस में 7 दिसंबर को एक अन्तर्राष्ट्रीय काॅन्फ्रेस ‘‘डिजिटल वल्र्ड में मार्केटिग: भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव‘‘ विषय पर आयोजित की जा रही है। संस्थान के निदेशक प्रो आलोक पाण्डेय ने बताया कि काॅन्फ्रेस में मुख्य अतिथि श्री डाॅन राॅय, प्रेसीडेंट, फ्रेडेरिक्टन विश्वविद्यालय, कनाडा होगे, उनके अतिरिक्त कई विदेशी प्रोफेसर कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षाविदों को एक मंच प्रदान करना है, शोधकर्ताओं और व्यापारिक अधिकारियों के द्वारा अपने ज्ञान और अनुभवों का आदान प्रदान करने के लिए डिजिटल युग में अर्थशास्त्र और अन्तराष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन के द्वारा यह अवसर प्रदान कराना है।
सम्मेलन में विश्व के शैक्षिक जगत की प्रमुख प्रतिनिधि युफ्रेड कनाडा के निदेशक जोनास सैडरमेनी, युफे्रड कनाडा के वीपी एकेडेमिक्स डॉ शैरी मोकिलोप, नई दिल्ली डीन जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के प्रो एन रविचन्द्रन, दक्षिण एशिया यूएल इंडिया प्रा0 लि0 के सुधीर ज्युत्सी निदेशक, सीएससी ई-गवनेंस सर्विसेज चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर ऋशिकेष पाटनकर, नई दिल्ली जामिया हमदर्द विश्वद्यिालय के डॉ सदाफ सिराज, ओरेकल इंडिया के हेड मार्केटिग कम्यूनिकेशन मोनिका श्रीवास्तव, चीफ स्टंटेजि आफिसर -लोडेस्टारयू अदिति मिश्रा, क्रिकविज डाॅट काॅम के रिजीनल हेड अंकित टंडन, प्रोफेसर ईमेरिटस स्टारेक्स विश्वविद्यालय प्रो डी आर अग्रवाल, एशिया पेशेफिक और जापान एसएपी वाईस प्रेसीडेट – डिजीटल गर्वमेंट डॉ लवनिश चानना, ओजेड एशिया सेल्यूशनस के वीपी – क्लांइट एडवाजेरी डॉ इशान रंजन और नई दिल्ली एमबीए यूनिर्वस के चैयरमेन अमित अग्निहोत्री ने कांफ्रेस में सम्मिलित होने की लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad