रिजर्व पुलिस लाइंस में हुआ ‘यातायात माह नवम्बर-2019’ का समापन समारोह

गाज़ियाबाद। रिजर्व पुलिस लाइंस में आज ‘यातायात माह नवम्बर-2019’ का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, नगरायुक्त दिनेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेंद्र कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त यशवर्धन श्रीवास्तव एवं जनपद के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ जनपद के सभी पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी, व्यापार संगठन के पदाधिकारीगण, ट्रक, बस व ऑटो एशोसिएशन के पदाधिकारीगण तथा विभिन्न स्कूलों के लगभग 420 छात्र-छात्राएं सम्मलित रहे।

समारोह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के द्वारा यह बताया गया कि पूरे यातायात माह नवम्बर-2019 के दौरान यातायात पुलिस के द्वारा ट्रैफिक एनफोर्समेंट के साथ-साथ ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम व ट्रैफिक एजुकेशन पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही 37 स्कूल व कॉलेजों में जाकर पूरे यातायात माह के दौरान लगभग 51 हजार स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

इसके साथ ही सैकडों ऑटो चालकों, रोडवेज व प्राइवेट बसों के चालकों, इंडस्ट्रियल एरिया में जाकर व्यावसायिक वाहन के चालकों, राजमार्ग के आस-पास के निवासियों का प्रशिक्षण, स्कूली बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता, सड़क दुर्घटनाओं में मृत व घायल व्यक्तियों की स्मृति में स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली, यातायात नियमों, जिम्मेदार नागरिक पहल, जिम्मेदार स्कूल पहल संबंधी पम्पलेटों का वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित कराए गए।

जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान मुख्यरूप से बिना हेलमेट के 14082 चालान, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी 133, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न लगाना 2156 चालान, बिना डीएल के वाहन चलाना 1045 चालान पर विशेष बल दिया गया। इसके फलस्वरूप इस माह में जनपद पुलिस द्वारा प्रवर्तन की कार्रवाई के अंतर्गत 34787 चालान व 59,82,700 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया।

 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version