ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत

गाज़ियाबाद। आज तड़के सुबह मुरादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं

जानकारी के अनुसार ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर सिंगोली तगा क्षेत्र के नजदीक एक तेज गति से आ रही कार हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर लगते ही कार में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी की कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में पिछली सीट पर बैठे दोनों यात्री गंभीर घायल हो गए।

घायलों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं मृतक कार चालक के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक आगरा जिले का रहने वाला है जिसकी पहचान हर्ष के रूप में हुई है। वहीं बिजनौर के धामपुर निवासी शिखर और तुलसी गंभीर घायल हुए हैं।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version