गाज़ियाबाद। एनजीटी की ओवर साइट कमेटी के सदस्य व सेवानिवृत्त प्रमुख सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने शुक्रवार को शक्ति खंड चार स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के पुराने एसटीपी को जीडीए की तरह आधुनिक करने का निर्देश दिया। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि एसटीपी से निकलकर हरनंदी नदी में जाने वाला पानी शोधित है। इससे कोई नुकसान नहीं है।
जिलाधिकारी, एसएसपी, जीडीए, नगर निगम, जल निगम के अधिकारियों के साथ शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे ओवर साइट कमेटी के सदस्य व सेवानिवृत्त प्रमुख सचिव अनूप चंद्र पांडेय एसटीपी पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली की एसटीपी में कहां-कहां के सीवर का पानी आता है। एसटीपी से निकलने वाला पानी कितना शोधित है। कहीं इसका पानी नदियों को तो नहीं दूषित कर रहा है। उन्हें बताया गया कि एसटीपी का पानी शोधित है। जीडीए इस पानी से से पौधों की सिचाई व पेड़ों की धुलाई करता है। साथ ही सड़कों पर इसी पानी से छिड़काव किया जाता है। एसटीपी से इंदिरापुरम के विभिन्न सेंट्रल वर्ज तक सिचाई के लिए पेयजल लाइन बिछाई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शक्ति खंड में नगर निगम का एसटीपी बहुत पुराना हो गया है। निरीक्षण के बाद अनूप चंद्र पांडेय ने नगर निगम के एसटीपी के जीडीए की तरह आधुनिक बनाने का निर्देश दिया, जिससे एसटीपी में आने वाले पानी को आधुनिक मशीनों से अच्छी तरह शोधित किया जा सके।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad