गाज़ियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष में कस्बे के श्री कृष्णा इंस्टीट्यूट में किया गया । कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं शपथ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन तहसीलदार प्रकाश सिंह ,इंस्टिट्यूट के संचालक उपवन शर्मा, मोहम्मद मुशाहिद समाजसेवी, युवा समाजसेविका पारुल शर्मा एवं नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा ने संयुक्त रूप से किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा समन्वयक शिव देव शर्मा ने की एवं युवाओ को सामाजिक क्षेत्रो में आगे बढने की बात कही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भारतीय संविधान से सम्बंधित प्रश्नों को पूछा गया । जिसमें अशिता, प्रियंका, डोली एवं कोमल की टीम ने प्रथम स्थान एवं शिव, गौरव, शोएब एवं विवेक शर्मा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार पंकज सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों जैसे जल एवं प्रदूषण की तरफ युवाओ का ध्यान एकत्रित किया।
साथ ही युवाओ को संविधान की शपथ दिलाई गई एवं 26 / 11 हमले में शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन धारण किया गया । वहीं इस दौरान 200 मीटर युवा दौड़ का आयोजन किया गया । जिसमें मुदस्सिर, जुबेर आलम, एज़ाज़ ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शारिफ़ अहमद ने किया एवं सफल बनाने में तालिब, मुज़म्मिल , शहज़ाद, सादिक, यशपाल व आरिफ ने किया । कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी सनोवर खान ने किया ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad