गाज़ियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र अंतर्गत वैकमा वैलफैयर फाउन्डेशन द्वारा आज न्याय खण्ड-1 साई मंदिर के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया । साई मंदिर के पास सड़क के बीचों बीच बने डिवाईडर पर और उसके आस-पास पिछले कई महीनों से गंदगी बढती जा रही थी । जिसकी वजह से स्थानीय लोग भी काफी परेशान थे ।
वैकमा वैलफैयर फाउन्डेशन के फाउंडर सुनील नेगी ने अपनी टीम के साथ मिलकर यहाँ दो दिवसीय सफाई अभियान चलाया साथ ही उन्होंने यहाँ वृक्षारोपण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। वैकमा फाउन्डेशन द्वारा पहले चरण में सफाई अभियान की शुरुआत की गयी । यह अभियान सुबह 9 बजे से शुरु किया गया जो कि दोपहर 3 बजे चला ।
वैकमा वैलफैयर फाउन्डेशन की सद्स्य सौम्यता सिंह ने कहा की पोलीथिन पर कागजी प्रतिबंध तो कर लिया गया लेकिन आज भी इसका उपयोग बड़े स्तर पर किया जा रहा है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण सफ़ाई के दौरान इकट्ठे किए गये कूड़े में दिखा।
कल से किया जायेगा यहाँ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम
वैकमा वैलफैयर फाउन्डेशन के अध्यक्ष सुनील नेगी ने कल यहां पर अधिक से अधिक पेड़ लगाकर इस स्थान को ग्रीन क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया है । जिससे मंदिर के सामने का क्षेत्र और अधिक सुन्दर दिखाई दें । बता दें कि वैकमा वैलफैयर पिछले 4 वर्षो से स्वच्छता और पर्यावरण के लिए कार्य कर रहा है । वैकमा वैलफैयर फाउन्डेशन के इस अभियान में फाउंडर सुनील नेगी, सौम्यता सिंह, रिटायर्ट कैप्टन चन्दन सिंह, पी एस. ढैला, आशा, राजेश, पंकज नेगी व अविनाश कुमार ने भागीदारी निभाई ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post