गाजियाबाद। आज सुबह सब्जी मंडी में छापा मारने गई निगम की टीम को चकमा देकर पॉलिथीन विक्रेता फरार हो गया। मौके पर नगरायुक्त दिनेश चंद्र सिंह की अगुवाई में 50 किग्रा पॉलिथीन पकड़ी गई। इस मामले में पुलिस ने एक दुकानदार को हिरासत में लिया है। उधर, निगम की टीम ने पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ थाना सिहानी गेट में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। यह तहरीर हेल्थ अफसर वीपी शर्मा की ओर से दी गई। नगर निगम अफसरों को सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी मेंकुछ लोग कई बोरों में भरकर पॉलिथीन बेचने आए हैं।
इसके तुरंत बाद नगरायुक्त दिनेश चंद्र सिंह, हेल्थ अफसर वीपी शर्मा, सफाई इंस्पेक्टर अशोक बघेल आदि टीम के साथ पहुंच गये। जांच के दौरान एक जगह से एक बोरा पॉलिथीन बरामद की गई। यह पॉलिथीन एक ठेली के पास रखी थी। मौका पाकर पॉलिथीन सप्लाई करने वाला व्यक्ति फरार हो गया। नगर निगम की टीम ने इस व्यक्ति को तलाशने की कोशिश की, मगर कामयाबी हासिल नहीं हो सकी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad