वैडिंग जोन बनाने को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक

गाज़ियाबाद। डीएम अजय शंकर पांडेय ने नगर निगम, नगर पालिका, क्षेत्र में वैडिंग जोन बनाए जाने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस दौरान डीएम ने क्षेत्र के सभी वैडिंग जोन व क्षेत्र में कहां-कहां वैडिंग जोन के तहत फुटपटरी की अस्थाई दुकानें लगाई जाए व शुल्क को लेकर चर्चा की गई।

इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वैडिंग जोन में जी चलायमान वेंडर्स के लिए उनका आई कार्ड जारी किया जाए, वह किस क्षेत्र में वेंडिंग कार्य करेंगे तथा वैंडिंग का समय प्रतिदिन क्या होगा, इसका उल्लेख किया जाए। साथ ही स्थिर वैंडर्स चौराहों से 50 मीटर की दूरी तक कोई वैडिंग का कार्य नहीं करेंगे, जिस प्लेटफॉर्म पर वे कार्य करेंगे उस जगह को ऊंचा बनाने के साथ उनके पेयजल व बिजली की व्यवस्था कराई जाए।

डीएम ने कहा कि साप्ताहिक बाजार लगाने वाले वैंडर्स जहां साप्ताहिक बाजार लगाते हैं वह बगल के फुटपाथ पर बाजार लगाएंगे। फुटपाथ का चौड़ीकरण व उसका विस्तार कराया जाए। डीएम ने नगरायुक्त दिनेश चंद्र को यह निर्देश दिया कि वह नगर निगम क्षेत्र में वैंडर्स के लिए जमीन चिन्हित कर उसको टाउन प्लानर को दी जाए, ताकि उस जमीन को आगे वैंडर्स जोन के रूप में विकसित किया जा सके।

बैठक में नगरायुक्त दिनेश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल, सीओ धर्मेंद्र चौहान, सीओ महिपाल सिंह, पार्षद राजीव शर्मा, जीडीए, पुलिस विभाग, आवास विकास परिषद एवं डूडा विभाग के अधिकारीगण के अलावा पालिका पार्षद भी मौजूद रहे।

 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version