वैकमा फाउन्डेशन की टीम ने चलाया स्वच्छता अभियान

गाज़ियाबाद। बहुत आज़मा लिया किस्मत को, अब मेहनत आज़मानी है, बिखरे पड़े हैं ख्बाब के जो टुकड़े, उन्हें समेट कर हकीकत बनानी है । ये लाईनें वैकमा वैलफैयर फाउन्डेशन पर बिल्कुल सटीक बैठती है जो समय-समय पर अपने किए गए अपने प्रयासों, कार्यो से इन लाईनों को चरितार्थ कर समाज को स्वच्छता के प्रति प्रेरणा देने का काम कर रहे है । इसी क्रम में वैकमा फाउन्डेशन की टीम द्वारा शनिवार को इंदिरापुरम इलाके में स्वर्ण जयंती पार्क के पास पड़े फैले कूड़े-कचरे की सफ़ाई कर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया।

स्वर्ण जयंती पार्क के पीछे की तरफ़ काफी कूड़ा कचड़ा काफी समय से फैला पड़ा हुआ था । वैकमा के (फाउंडर ) अध्यक्ष सुनील नेगी को जब देखा तो वैकमा फाउन्डेशन की टीम स्वर्ण जयंती पार्क के पास सुबह 9 बजे पहुंच गयी और फिर यहां सफाई अभियान शुरु किया, यहां पर काफी मात्रा में कचड़ा पड़ा हुआ था। जिस कारण यहां पर काफी बदबू भी थी। मख्खी-मच्छर अन्य कीड़े यहां पर इतने थे कि यहां पर खड़ा होना मुश्किल था। काफी मशश्कत के बाद वीसीएमए ने यहां पर सफाई अभियान को पूरा किया और कूड़े को डंप करने के लिए वैकमा द्वारा जीडिए के लिए कार्य कर रही नेचर क्लीन से संपर्क साधा। इनकी मदद से कूडे को ट्रैक्टर में भर कर फेंका गया । यहां से दो ट्रैक्टर से ज्यादा का कूड़ा साफ किया गया । इस कार्य की लागत का पूरा वहन वैकमा फाउंडेशन ने स्वयं किया और निरंतर स्वच्छता के लिए लोगो को प्रतिज्ञा दिलवाई।

वैकमा वेलफेयर का लक्ष्य है कि इस बार गाजियाबाद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में पहले से अच्छे पायेदान में रहे। वैकमा संस्था ने गाजियाबाद को अपना प्रमुख कार्य क्षेत्र चुना है। पिछले 4 वर्षों से अधिक समय से वैकमा द्वारा सफ़ाई के साथ पर्यावरण के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे है। इंदिरापुरम में कई जगह अभी ऐसी है जहां पर सफाई की बहुत अधिक जरूरत है जहां पर सफ़ाई की जरूरत है ऐसे जगहों को वैकमा द्वारा चिन्हित किया गया है और प्रशासन से भी मदद ली जा रही है। वैकमा की टीम की ओर से फाउंडर सुनील नेगी , रिटायर्ड कैप्टन चन्दन सिंह, सौम्यता सिंह, आशा , राजेश, पंकज नेगी, अविनाश कुमार, पी. एस ढैला शामिल हुए।

 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version