एहसास महिला समिति ने किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

गाज़ियाबाद। महिलाओं के उत्थान को लेकर प्रयत्नशील मोदीनगर की प्रमुख सामाजिक संस्था एहसास महिला समिति द्वारा मोदीनगर में रूक्मणी मोदी विद्यालय में एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के सहयोग से आयोजित की गई। मोदीनगर की विधायक मंजू शिवाच, एसडीएम मोदीनगर सौम्या पांडेय, एसएचओ मोदीनगर जितेन्द्र यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य स्वदेश जैन, वरिष्ठ समाजसेवी राकेश कंसल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ महेश मित्तल सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संयुक्त रूप से चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया।

एहसास संस्था की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर ने जानकारी दी कि एहसास महिला समिति की स्वास्थ समिति टीम द्वारा लगाये गए इस चिकित्सा शिविर में यशोदा अस्पताल के अनुभवी एवं वरिष्ठ डॉक्टरों के पैनल द्वारा नि:शुल्क बीएमआई, ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर, हृदय की ईसीजी एवं बढ़ते प्रदूषण के चलते विशेष रूप से फेफड़ों की कंप्यूटर द्वारा जांच (स्पायरोमेट्री) कराने की सुविधा दी गई। चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर वरिष्ठ फेफड़ा एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ.अनुज खन्ना, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.अमरलाल, जनरल फिजिशियन डॉ.हेमंत विश्वास एवं वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डाॅ. मुबारक ने उपस्थित होकर संबंधित मरीजों को बीमारी होनें के कारण व उनसे बचाव के तरीक़ों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही अनुभवी डाईटिशियन साक्षी गुप्ता द्वारा खान पान संबंधी परामर्श भी दिया गया।

अनुप्रीत कौर ने जानकारी दी कि उनकी संस्था द्वारा विशेष रूप से आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को लाभ पंहुचाने के उद्देश्य से इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 250 से अधिक मरीजों ने पंहुचकर स्वास्थ्य लाभ उठाया। शिविर में ह्रदय व फेफङों की बीमारी से पीड़ित सबसे अधिक मरीज़ पाए गए। शिविर को सफल बनाने में अनुप्रीत कौर, जतिनद्र कौर, पूजा नारंग, सलोनी यादव, स्वाति गुप्ता, श्वेता शर्मा, सलोनी यादव, तारिका माटा, सतविन्दर कौर, चरनजीत कौर, पूनम सिद्धवानी, ज्योति चचङा,पूजा मित्तल, रितु अग्रवाल,मेघा तायल,मधुरेखा, साधना, रजनी, आरती, पायल, अंजलि, अनिता, डॉली का विशेष सहयोग रहा।

 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version