गाज़ियाबाद। गोविन्दपुरम स्थित हैप्पी आर्स स्कूल फाॅर गर्ल्स में बेटियों को समर्पित कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें देश के मशहूर कवियों ने काव्यपाठ करके श्रोताओं से खूब तालियाँ बजवाई। विद्यालय के प्रबंधक प्रद्युम्न जैन तथा अध्यक्ष कुलदीप वर्मा ने सभी कवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन गाज़ियाबाद के कवि स्वदेश यादव ने किया ।उन्होंने पढ़ा कि बेटीयों पे प्रतिबंध चाहे जितने लगे हो, नव स्वप्न फिर भी सजाती रहीं बेटियाँ, खेल का मैदान या की राजनीति का हो क्षेत्र, नए कीर्तिमान भी बनाती रहीं बेटियाँ।
हापुड़ से आए कवि अनिल वाजपेयी ने नैनों में एक स्वप्न पुनः लहराया है, आओ बापू, सुभाष देश ने तुम्हे फिरसे बुलाया है, कविता पढ़कर श्रोताओं को अपना मुरीद बना लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं कवयित्री मधु वर्मा ने माँ पर लिखी अपनी कविता पढ़कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। हरियाणा से आए हास्य कवि यशदीप कौशिक ने अपनी हास्य की कविताओं से सबको खूब हँसाया।
अंकित चहल ने तिरंगे पर अपनी शानदार कविता सुनकर सभी को खूब प्रभावित किया। स्कूल की छात्राओं हुमैरा तथा मीनाक्षी ने भी मंच से पहली बार काव्य पाठ करके सबका दिल जीत लिया। प्रद्युम्न जैन ने कार्यक्रम के अंत में बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को संस्कृति एवं संस्कारों से जोड़ने के लिए किए जाते हैं, जो कि भविष्य में भी निरंतर आयोजित किये जाते रहेंगे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad