एहसास महिला समिति 24 नवम्बर को करेगी निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

गाज़ियाबाद। महिलाओं के उत्थान को लेकर प्रयत्नशील मोदीनगर की प्रमुख सामाजिक संस्था एहसास महिला समिति मोदीनगर द्वारा यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के सहयोग से मोदीनगर शहर में 24 नवम्बर को रुक्मणी मोदी विद्यालय में प्रातः10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन होने जा रहा है।

एहसास संस्था की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर ने जानकारी दी कि एहसास महिला समिति की स्वास्थ समिति की टीम द्वारा लगाये जा रहे इस चिकित्सा शिविर में यशोदा अस्पताल के अनुभवी एवं वरिष्ठ डाक्टर्स के पैनल द्वारा नि:शुल्क बीएमआई, ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर, हृदय की ईसीजी एवं बढ़ते प्रदूषण के चलते विशेष रूप से फेफड़ों की कंप्यूटर द्वारा जांच (स्पायरोमेट्री) कराने की सुविधा दी जायेगी तथा साथ ही अनुभवी डाईटिशियन द्वारा खान पान संबंधी परामर्श की सुविधा प्रदान की जायेगी। जिसके लिए एहसास संस्था ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा दी है। अनुप्रीत कौर ने विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version