गाजियाबाद। जिले के नोडल प्रभारी नरेन्द्र भूषण कल जनपद के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न विभागों का निरीक्षण करेंगे। अक्टूबर माह में भी नरेन्द्र भूषण ने जनपद के विभागों का दौरा किया था।इस दौरान काफी कमियां सामने आई थी। इन कमियों को दूर करने को लेकर क्या प्रगति रही इसका निरीक्षण करने के लिए 22 नवंबर को नोडल प्रभारी जनपद के दौरे पर पहुंच रहे हैं।
इस दौरान वह सरकारी अस्पताल, थाने, नगर निगम वार्ड, गांव व किसी भी विभाग का निरीक्षण कर सकते हैं। विशेष रूप से कानून व्यवस्था को लेकर व सरकारी अस्पतालों मरीजों को मिलने वाली सुविधा पर उनका फोकस सबसे अधिक रहा। 22 को निरीक्षण के बाद जनपद प्रभारी सभी विभागों की समीक्षा बैठक भी लेंगे।
नोडल प्रभारी के निरीक्षण को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इतना ही अस्पताल, वार्ड आदि में सफाई व्यवस्था से लेकर योजनाओं से कितने लोग लाभ ले चुके हैं, योजनाओं की स्थिति का रिकॉर्ड अपडेट करने में जुट गए हैं। पिछले दौरे में कई अधिकारियों को उन्होंने फटकार भी लगाई थी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad