गाज़ियाबाद। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए एनसीआर के सभी ईंट भट्ठों का संचालन अग्रिम आदेश तक बंद करने के आदेश दिए हुए है। जिला प्रशासन ने आदेश पर अमल करना प्रारंभ कर दिया है। अपर जिलाधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने जनपद के सभी ईट भट्टा स्वामियों को इस बार सर्दियों में ईंट भट्ठे बंद रखने के आदेश दिए हैं। ऐसे में फरवरी 2020 तक भट्ठा पर ईंट पकाई, मिट्टी खोदाई, ईंटों की पथेर आदि सभी कार्य बंद रहेंगे।
यह तिथि प्रदूषण की स्थिति एवं एनजीटी के आदेशों के क्रम में आगे भी बढ़ायी जा सकती है। अपर जिलाधिकारी ने सख्त आदेश दिया है कि यदि कोई एनजीटी के आदेशों का उलंघन करते हुए ईट भट्टा संचालित करते पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad