गाज़ियाबाद। प्रशासन द्वारा सख्ती के बावजूद कुछ दुकानदारों द्वारा अब भी खुलेआम प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग किया जा रहा है। यूँ तो नगर निगम कई क्षेत्रों में अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है लेकिन नगर निगम क्षेत्र में ही कुछ दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है।
नगर निगम के पीछे सब्जी मंडी में दुकानदार खुलेआम प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करते हुए पकड़े गए। यहां दो दुकानों से 23 किलो पॉलीथिन जब्त की। उन पर 75 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। कोयले की भट्ठी जला रहे एक दुकानदार से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
नगर आयुक्त को सूचना मिली थी कि निगम के पीछे पुरानी सब्जी मंडी में दुकानदार पॉलीथिन में ग्राहकों को सब्जियां दे रहे हैं। इस पर उन्होंने टीम को बुधवार सुबह जांच के लिए भेजा। टीम ने शिकायत को सही पाया। यहां दो दुकान से 23 किलो पॉलीथिन जब्त की गई।
इस आरोप में दुकानदार संजीव कुमार पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। दुकानदार बृजकिशोर पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। इस दौरान भट्ठी में कोयला जला रहे ठेली वाले पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। कविनगर में एक जगह से एक किलो पॉलीथिन जब्त की गई। वहां से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad